आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
26 मई।नूरपुर के कंडवाल नाके से तीन विदेशी बिना पंजीकरण करवाए निकल भागे।वही कंडवाल पुलिस ने तुरन्त जसूर में लगे नाके पर तैनात पुलिस को इसकी सूचना दी,जहां पुलिस ने बड़ी मुस्तेदी से तीनों विदेशियो को रोक लिया।जसूर पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो तीनों विदेशी मैक्लोडगंज जा रहे थे, उनमें से एक विदेशी ने अपनी गलती मानते हुए अपना ई-पास दिखाया।जसूर पुलिस ने तीनों विदेशियो को पंजीकरण करवाने हेतु वापस कंडवाल नाके पर भेज दिया। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि उन्हें जसूर पर लगे नाके से फोन द्वारा जानकारी दी गई कि तीन विदेशी अपने अलग-अलग मोटरसाइकिल पर कंडवाल में लगे नाके से भाग निकले है, सूचना मिलते ही इसकी जानकारी जसूर में लगे नाके में तैनात पुलिस कर्मियों को दी तथा जहां बड़ी मुस्तेदी से रोक लिया और उन तीनों विदेशियो से पूछताछ की।पूछताछ करने पर विदेशियो ने अपनी गलती मानी और अपना ई-पास दिखाया।जसूर पुलिस ने तुरंत उन्हें वापस कंडवाल भेज दिया और कंडवाल नाके पर पंजीकरण करवाने के लिए कहा।कंडवाल में पंजीकरण करवाने के बाद तीनों विदेशियो को मैक्लोडगंज के लिए जाने दिया।