आवाज ए हिमाचल
26 मई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आशा वर्कर्ज को पर्याप्त संख्या में मास्क, सेनेटाइजर एंड ग्लब्स उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं। अफसरशाही को कड़े फरमान जारी करते हुए सीएम ने कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं के लिए हर संभव सुविधा प्रदान करने को कहा। सीएम ने कहा इससे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धा अपने कर्तव्यों का पालन बेहतर तरीके से और निडर होकर कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बॉडी बैग और वेस्ट बैग के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पीपीई किट उपलब्ध करवाएं, ताकि कोविड-19 मृतक का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के तहत किया जा सके। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के ठोस परिणाम सामने आ रहे हैं और मामलों में कमी आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अभी भी चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जानी चाहिए। गंभीर मरीजों को होम आइसोलेशन से अस्पताल में स्थानांतरित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर करीब 38 प्रतिशत मृत्यु हुई है।