आवाज़ ए हिमाचल
26 मई । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव न केवल लोगों पर परन्तु खेल संसार पर भी पड़ रहा है। महामारी के प्रसार के चलते कई क्रिकेट सीरीज और लीग या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया। इसी कड़ी में बीसीसीआई ने भी एक सीरीज को फिलहाल रद्द करने की घोषणा की है। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सितंबर में होने वाली टी20 सीरीज रद्द कर दिया है। यह सीरीज भारत के इंग्लैंड दौरे के बाद होनी थी। यह फैसला आईपीएल 2021 के बाकी मैच कराने की वजह से लिया गया है।
बायो बबल यूज करने के बाद भी आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ी और स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। कुछ रिपोर्ट्स के मद्देनजर सूत्र ऐसा संभावना जता रहे हैं कि आईपीएल 2021 के बाकी मैच यूएई में सितंबर माह के तीसरे हफ्ते में खेले जाएंगे। आईपीएल तीन हफ्ते तक चलेगा, जिसमें 10 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे।