आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
25 मई।पीपल्स फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डिवल्पमेंट ट्रस्ट मंगयाल ने आज एसडीएम जोगिंद्रनगर अमित मेहरा व वीडियो चौंतड़ा विवेक चौहान के सहयोग से सैनिटाइज डे मनाया।इस दौरान जोगिंदरनगर ,लडभड़ोल,धर्मपुर ,कोटली ,सरकाघाट , पधर , संधोल , बैजनाथ के 400 खिलाड़ियों ने 70 पंचायतों को सैनिटाइट किया। पीपल्स फिटनेस एंड स्पोर्ट्स डिवल्पमेंट ट्रस्ट मंगयाल के हैंड कोच गोपाल ठाकुर ने बताया कि लोग गांव की गलियां, घर के आंगन सैनिटाइज़ करते हैं,जो गलत है।बाहर से घर आने पर मुख्य दरवाजे का हैंडल, टॉयलेट का हैंडल, घर का मेन गेट , राशन डिपो ,पंचायत घर , बैंक का मेन गेट व सार्वजनिक स्थलों में कोरोना का ज्यादा खतरा होता है तथा ट्रस्ट के खिलाड़ी इन्ही जगहों को सैनिटाइट कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह के एक दिन सैनिटीज डे मनाया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि वे इस अभियान को तब तक जारी रखेंगे जब तक हर आयु वर्ग का नागरिक इस कोरोना महामारी से सुरक्षित नहीं हो जाता हैं।