आवाज़-ए-हिमाचल
11 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के जेल रोड़ वार्ड के पास सड़क किनारे खड़ी पुरानी मारूति कार में अचानक आग भड़क गई|
बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है| जब आग लगी तो कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे और ये सभी मंदिर से मत्था टेककर आ रहे थे, लेकिन आग लगते ही सारे सुरक्षित बाहर निकल गए और किसी को कोई चोट नहीं आई है|
जानकारी के अनुसार, कार चालक यहां सड़क किनारे अपनी कार को खड़ा करके पास की दुकान में कुछ सामान खरीद रहा था|
इतने में कार में अचानक आग लग गई और आग की लपटों ने कार को पूरी तरह से जकड़ लिया| मौके पर मौजूद लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता भी मिली|
वहीं फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई| लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया जा चुका था|
वहीं, पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी है| कार में आग लगने की मुख्य वजह शार्ट सर्किट ही मान जा रहा है|