आवाज़ ए हिमाचल
25 मई। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी स्थित पैनेसिया बायोटेक कंपनी रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक-वी का उत्पादन करेगी। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआइएफ) के माध्यम से वैक्सीन तैयार की जाएगी। टिवटर अकाउंट पर भी कंपनी ने यह जानकारी साझा की है। कंपनी के बिजनेस हेड पीडी करण ने बताया कि स्पुतनिक-वी के उत्पादन की तैयारी चल रही है। जल्द ही बद्दी स्थित संयंत्र में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। रूस के गामालेया वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन विकसित की है।
आरडीआइएफ और पैनेसिया बायोटेक ने वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है। पैनेसिया के बद्दी स्थित संयंत्र में स्पुतनिक-वी के पहले बैच को गुणवत्ता जांच के लिए गामालेया सेंटर भेजा जाएगा। आरडीआइएफ और पैनेसिया बायोटेक ने पिछले महीने ही भारत में हर साल स्पुतनिक-वी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज तैयार करने की घोषणा की थी। इस संयंत्र में बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन गर्मियों में शुरू होगा। पैनेसिया का संयंत्र पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक और इसे डब्ल्यूएचओ से भी आवश्यक मंजूरी मिली हुई है।