आवाज़ ए हिमाचल
25 मई।द्रोणाचार्य शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रैत में 26 मई से 21 जून 2021 तक 27 दिवसीय ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन द्रोणाचार्य संजीवनी क्लब द्वारा रोटरी क्लब शाहपुर के सहयोग में होगा। यह आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 6 से 7 बजे तक प्रतिदिन 27 दिन तक होगा। महाविद्यालय की प्रबन्धन समिति के कार्यकारी निदेशक एवं कार्यक्रम निदेशक बीएस पठानिया ने इस अवसर पर जीवन में योग के महत्त्व एवं योग को दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाने की बात कही।
वैश्विक महामारी कोरोना के दुष्प्रभावों को कम करने, रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने एवं स्वस्थ चित्त के निर्माण में योग की भूमिका से सभी परिचित हैं। साथ ही कार्यक्रम निदेशक बीएस पठानिया ने शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति, एकाग्रता एवं कोरोना को समाप्त करने में योग अपनाने की बात कही। उन्होंने सभी इच्छुक व्यक्तियों को इस योग कार्यक्रम में बढ़ – चढ़कर प्रतिभाग करने का भी आग्रह किया। इस 27 दिवसीय योग कार्यक्रम में विभिन्न योग शिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को भिन्न – भिन्न योग आसन एवं क्रियाओं से परिचित कराया जाएगा।