आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
24 मई।शाहपुर पुलिस थाना को इंस्पेक्टर रेंक का SHO मिला है।इससे पहले सब इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी पुलिस थाना शाहपुर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO)के पद पर तैनात होते थे।प्रदेश सरकार ने शाहपुर पुलिस थाना में इंस्पेक्टर त्रिलोचन सिंह की तैनाती भी कर दी है।अहम यह है कि त्रिलोचन सिंह पहले इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी है जो पुलिस थाना शाहपुर में बतौर SHO सेवाएं देंगे।त्रिलोचन सिंह ने शाहपुर पुलिस थाना में अपना पदभार संभाल लिया है।यहां बता दे कि सब इंस्पेक्टर हेम राज शर्मा की रिटायरमेंट के बाद शाहपुर पुलिस थाना में एसएचओ का पद रिक्त चल रहा था तथा दो दिन पहले ही एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने त्रिलोचन सिंह की ट्रांसफ़र पंचरुखी से शाहपुर थाना के लिए की थी।
त्रिलोचन सिंह हाल ही में इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट हुए है।इससे पहले वे पंचरुखी में तैनात थे।उन्होंने हरिपुर व बिलासपुर ज़िला के पुलिस थाना कोटकहलूर सहित कई स्थानों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है।व्यापार मंडल शाहपुर,नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया व पार्षदों ने नए थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए बेहतर सेवाओं की उम्मीद जताई है।त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वे लोगों के बीच समाजिक सुरक्षा की भावना को बढ़ाना चाहते है तथा पुलिस व जनता के बीच की खाई को दूर कर उन्हें बेहतर कानून व्यवस्था देना ही उनका मुख्य मकसद है।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों,अवैध खनन माफिया व यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।लोगों की पुलिस से सबंधित समस्याओं को तुरंत हल किया जाएगा।उन्होंने लोगों से कोरोना कर्फ्यू,कानून व्यवस्था बनाने व यातायात नियमों की पालना कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।