आवाज़ ए हिमाचल
24 मई । कोरोना तो पहले ही चिंता का एक विषय बना हुआ था परन्तु अब उस के साथ साथ ब्लैक फंगस भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनता जा रहा है। प्रदेश में इस बीमारी के चार मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपने स्तर पर दवाइयां खरीदने के लिए कहा है। पता चला है कि मेडिकल कॉलेज के पास दवाइयां उपलब्ध हैं। जिला अस्पतालों में यह खरीद-फरोख्त की जानी है।
सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि कमेटी का गठन करने के बाद पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए दवाइयां खरीदी जाएं। हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के अभी चार मरीज सामने आए हैं। इनमें दो टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा और दो आईजीएमसी में भर्ती हैं।