आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
23 मई।गोलोग तिब्बत स्वायत्त प्रांत की मादुओ काउंटी में शुक्रवार रात 11 बजे 5.1 की तीव्रता से अधिक के भूकंप के चार झटके महसूस किए गए जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 27 लोगों के घायल होने का समाचार है। इनमें 3 लोगों की हालत काफी गंभीर है। जानकारी के अनुसार स्वायत्त प्रांत की सभी 12 काउंटी और शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन यांग्बी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है इस भूकंप से 20,192 मकानों में रह रहे करीब 72,317 निवासी प्रभावित हुए। बचाव दलों को भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है और बचाव अभियान चल रहा है।
तिब्बती संसद के डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंस्टोक ने कहा कि धर्मशाला स्थित निर्वासित तिब्बती सरकार ने तिब्बत में आए भूकंप को लेकर गहरी चिंता प्रकट की है तथा भूकंप में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होेने की कामना भी की है। वही तिब्बती संसद डिप्टी स्पीकर आचार्य यशी फुंस्टोक ने कहा कि चीन द्वारा तिब्बत के पर्यावरण से हमेशा छेड़छाड़ की जाती रहती है जिस वजह से तिब्बत में इतने तेज झटके भूकंप के महसूस किए गए ही डिप्टी स्पीकर ने कहा कि जानकारी के अनुसार तिब्बती लोगों ने भूकंप के दौरान अपनी व अपने परिवार की जान बचने का पूरा प्रयास किया उन्होंने कहा कि चीन सरकार हमेशा सही जानकारी को छुपा कर रखती है व कभी भी सही जानकारी चीन सरकार की ओर से नही दी जातीउन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इस भूकंप के दौरान 3 तिब्बती लोगो ने अपनी जान भी गवाँ दी है वही कुछ गंभीर रूप से घायल भी हुए है उन्होंने कहा कि चीन अपने फायदे के लिए पर्यावरण से छेड़छाड़ करता रहता है जिस वजह से भूकंप आते है और इसकी कीमत तिब्बती लोगो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है उन्होंने कहा कि चीन को भी पर्यवरण के सरंक्षण को लेकर सोचना चाहिए व पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि देश व मानवता को बचाया जा सके।