आवाज ए हिमाचल
23 मई। हिमाचल में मादक द्रव्य, अवैध खनन, आबकारी, भ्रष्टाचार निरोधक सहित अन्य एक्ट में दर्ज होने वाले बड़े मामलों में अब ईडी का शिकंजा भी कसेगा। पुलिस विभाग ने परमाणु और सोलन में शराब की अवैध तस्करी के आरोप में पकड़े गए दो ट्रकों से जुड़े केस की जांच ईडी को सौंपी है। अब बड़े मामलों में क्रिमिनल के साथ- साथ मनी लॉड्रिंग से जुड़े पहलुओं को भी खंगाला जाएगा। संगठित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई के लिए हाल ही में प्रदेश में डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में एंटी मनी लॉड्रिंग सेल भी गठित किया गया है।
मंडी, कुल्लू, ऊना जैसे कई जिलों के एसपी को सेल में शामिल किया गया है। इस सेल सभी जिलों संगठित अपराधों जैसे ड्रग्स की तस्करी, अवैध खनन, वन्य प्राणी की तस्करी, आबकारी अधिनियम, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सूचना और डाटा का विश्लेषण कर रहा है। इस दौरान जिन मामलों में मनी लॉड्रिंग उक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जाती है, उसे ईडी को सौपा जा रहा है। इसका मकसद संगठित अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करना है।प्रदेश पुलिस ने जांच में मिले तथ्य के आधार पर मानव भारती विवि के फर्जी डिग्री घोटाले की जांच ईडी को सौंपी थी। ईडी ने जांच करते हुए 194 करोड़ से अधिक की संपत्ति हिमाचल के अलावा राज्यस्थान में जब्त की थी। अभी दूसरेेे चरण की जांच चल रही है।