आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल,धर्मशाला
22 मई।वैश्विक महामारी के दौरान जहां लोग अपनों की मदद करने के बजाए दूरियां बना रहे हैं वहीं कुछ लोग व स्वयंसेवक तथा उनकी संस्थाएं संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से प्रशासन व पीड़ित परिवारों के साथ मानवता की सेवा के लिए आगे आ रही हैं। आज शनिवार को यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के 10 सदस्यों के अतिरिक्त बाघनी पंचायत के उप प्रधान व गौ रक्षा दल नूरपुर के 10 सदस्यों ने एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर से मिलकर कोरोना काल के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में प्रशासन के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है। इन स्वयंसेवकों ने स्थानीय सिविल अस्पताल में बनाए गए 50 बिस्तरों के डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल सेन्टर में भर्ती मरीजों की 24 घण्टे सेवा करने के लिए वार्ड बॉय के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए सहमति व्यक्त की है।
सदस्यों ने अस्पताल व प्रशासन को जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों की किसी भी रूप में सेवा के लिए बुलाने पर 24 घण्टे ऑनकॉल उपलब्ध रहने का भरोसा दिया। बता दें, कि इससे पहले भी इन स्वयंसेवकों ने कोरोना काल के अलावा जरूरत पड़ने पर प्रशासन व पीड़ित परिवारों के साथ मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है।