आवाज़ ए हिमाचल
22 मई।रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के सहयोग से खनियारा में मेहर चंद महाजन ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्किल डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग सेंटर की मदद के लिए रोटरी फाउंडेशन से 33771 यूएस डॉलर यानी लगभग 25 लाख रुपए का अनुदान मिला है। रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के अध्यक्ष रोटेरियन मिलाप नैहरिया और सेक्रेट्री रोटेरियन डॉक्टर सतीश सूद ने बताया कि मल्टी स्किल डेवलपमेंट एंड करियर काउंसलिंग सेंटर का उद्देश्य धर्मशाला के युवाओं के लिए अल्पकालिक कौशल पाठ्यक्रम चलाना और उन्हें तत्काल नौकरी के लिए तैयार करना है।यह सब तब शुरू हुआ जब एमसीएम ट्रस्ट ने इस केंद्र की वित्तीय मदद के लिए अगस्त 2020 में रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला से संपर्क किया था। धर्मशाला के रोटरी क्लब ने एमसीएम ट्रस्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और प्रक्रिया शुरू की। रोटरी फाउंडेशन को इस परियोजना को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू करने में क्लब की मदद के लिए दक्षिण कोरिया में एक पार्टनर रोटरी क्लब मिला। शुरुआत में यह मुश्किल लग रहा था क्योंकि कोविड महामारी और आर्थिक मंदी के कारण प्रारंभिक राशि एकत्र करना मुश्किल था,लेकिन समय के साथ कोरियाई साथी अपना योगदान देने के लिए सहमत हुए और रोटरी क्लब ऑफ धर्मशाला के सभी सदस्यों की मदद से क्लब योगदान को बढ़ा सके। डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन सीए दविंदर सिंह ने इसे पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय योगदान, मार्गदर्शन और समर्थन दिया है।