हिमाचल में 2396 नए मामले,61 ने तोड़ा दम:बिलासपुर में 32 बच्चें पॉसिटिव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

20 मई।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 61 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा जिले में 19, शिमला 10, मंडी छह, हमीरपुर पांच, सिरमौर पांच, चंबा चार, सोलन चार, ऊना तीन, कुल्लू तीन और बिलासपुर में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 2396 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 836, मंडी 314, सोलन 262, चंबा 180, शिमला 212, बिलासपुर 175 , ऊना 142, हमीरपुर 98, कुल्लू 65, सिरमौर 91, लाहौल-स्पीति 14 और किन्नौर में सात नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 32 बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 172722 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 136663 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 33448 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 2581संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2475, चंबा 2192, हमीरपुर 2425, कांगड़ा 10638, किन्नौर 361, कुल्लू 909, लाहौल-स्पीति 232, मंडी 2874, शिमला 2990, सिरमौर 2697, सोलन 3180 और ऊना जिले में 2475 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 4257 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 14503 लोगों के सैंपल लिए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *