आवाज़ ए हिमाचल
20 मई।हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शाहपुर के झिकड़ गांव का 37 वर्षीय युवा पवन कटोच कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए भारी तूफान में लापता हो गया है। पवन कुमार सपुत्र जगरूप चंद कटोच 2009 से UWSL यानी अंडर वाटर सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में गोताखोर के रूप में कार्यरत है।जानकारी के मुताबिक 15 मई 2021 को पवन चंद कटोच अपने सहकर्मियों के साथ मैंगलोर जिला उडुपी राज्य कर्नाटक में अपनी ड्यूटी पर थे तथा वोट में समुद्र में गया था, इसी दौरान उनकी नाव समुद्र में पलट गई। पवन की अपने परिजनों से 14 मई को अंतिम वार बात हुई थी। उसके बाद उनका कोई सुराग नहीं है।इस घटना से परिजन ही नहीं पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं।अब परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति से मदद की गुहार लगाई है।पवन के पिता जगरूप कटोच ने बताया कि 14 मई को अंतिम बार उससे बात हुई थी।15 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच अचानक इस तूफान के चलते पवन जिस जहाज में था, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और अब उनकी परिजनों को कोई सूचना नहीं मिल रही है। पवन के माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे भी हैं।अब उनके परिजन सरकार और प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं। अभी तक उनके कोई खबर नहीं मिल पाई है।
उधर, युवक के लापता होने की खबर लगते ही कांग्रेस महासचीव केवल सिंह पठानिया ने उनके घर जाकर पूरी स्थित का जायजा लिया तथा
पवन के माता पिता को आश्वस्त किया कि वे इस मसले को प्रदेश सरकार के समक्ष रखेंगे।पठानिया ने मुख्यमंत्री पत्र लिख कर लापता युवक की तलाश करने में मदद का आग्रह किया है।उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस मामले में खुद हस्तक्षेप करे तथा सही स्थित के बारे में परिजनों को अवगत करवाया जाए।इस मौके पर केवल सिंह पठानिया के साथ पूर्व पंचायत समिति रणदीप सिंह राणा,पूर्व उप प्रधान मदन ठाकुर,आयुष ठाकुर युवा कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष,विवेक राणा मौजूद थे।