आवाज ए हिमाचल
19 मई, शाहपुर: शाहपुर के साथ सटे गांव डोहब की द कृषि सहकारी सभा के राशन डिपू का अजीत महाजन ने औचक निरीक्षण किया । यह सभा सरकारी राशन डिपो का संचालन भी करती है तथा अजीत महाजन इस सभा के प्रधान हैं । महाजन ने वहां सेल्ज मैन से सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित बनाए रखने को कहा ताकि कोरोना वायरस का खतरा न रहे । इस दौरान अजीत महाजन ने वहां राशन लेने आए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क पहनने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने के साथ साथ बिना वजह घर से न निकलने का आग्रह भी किया ।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान राजीव बिंटू तथा सभा के सदस्य ओम प्रकाश भी मौजूद थे । अजीत महाजन ने कहा
कि कोरोना पॉजिटिव की तादाद निरन्तर बढ़ रही है
तथा जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक इस पर कंट्रोल करना कठिन है ।
इसलिए सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी व दायित्त्व समझें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों को स्वयं भी माने तथा ओरों को भी इन्हें अपनाने के लिए प्रेरित करें।