आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिंद्रनगर
18 मई।वैश्विक महामारी कोविड 19 के इस दु:खद समय में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार से समाज ही नहीं बल्कि सगे संबंधी भी पीछे हट रहे है। लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पुण्य के इस कार्य में आगे आकर कोरोना संक्रमित मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिसमें मानवता की मिसाल कायम करते हुए जोगिन्दर नगर उप मंडल के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के गांव खद़दर में सामने आया है। इस गांव में कोरोना संक्रमित एक गरीब परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई। लेकिन इस महामारी के समय में पीप्लस फिटनेस एंड स्पोट्र्स ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल मंगयाल ग्राम पंचायत खद्दर तहसील लडभड़ोल के खिलाड़ी व स्वयं सेवकों को जब इस दु:खद घटना का समाचार प्राप्त हुआ तो उन्होने न केवल कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया बल्कि पीडि़त परिवार का हौंसला भी बढ़ाया।
इस बात की पुष्टि करते हुए परम श्रेष्ठ एथलेटिक्स केंद्र जोगिन्दर नगर के कोच एवं पीप्लस फिटनेस एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट व गोपी युवक मंडल के हैंडलर गोपाल ठाकुर ने बताया कि खद्दर पंचायत में एक गरीब परिवार के सदस्य की कोरोना संक्रमण से मौत होने की उन्हे दु:खद सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर ट्रस्ट एवं युवक मंडल के स्वयं सेवकों व खिलाडिय़ों ने सिविल अस्पताल लडभड़ोल से चार पीपीई किट्स एवं मृत शरीर के लिए प्लास्टिक बैग लेकर वे पीडि़त परिवार के घर पहुंचे। इस दौरान जहां सबसे पहले प्रभावित परिवार के घर को सैनिटाइज किया गया तो वहीं मृतक व्यक्ति का पूरी हिंदू संस्कृति एवं रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार भी करवाया। साथ ही पीडि़त परिवार का इस दु:खद समय में हौंसला भी बढ़ाया।
पुण्य के इस कार्य में कोच गोपाल ठाकुर के अतिरिक्त सेवानिवृत एचएएस अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान प्रीतो देवी व स्थानीय निवासी राणू भी उनके साथ रहे।