आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
18 मई।हिमाचल में निजी कंपनी चार्टर एयरक्राफ्ट सर्विसेज और केस्ट्रेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निजी एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू कर दी गई है । कंपनी ने कुछ दिन पूर्व इस एम्बुलेंस सेवा को शुरू किया है पर अभी तक इस सेवा के माध्यम से किसी भी मरीज को शिफ्ट नही किया गया है । कंपनी के प्रवक्ता अभिषेक गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की कंपनी ने हिमाचल के लिए हाई परफॉरमेंस अगुस्ता 119 हेलिकॉप्टर्स रखा है जिसमे एक बार मे 6 से 7 लोग को तेज गति से ले जा सकते है। कंपनी ने इस हेलीकॉप्टर में एक चिकित्सक तथा ऑक्सीजन तथा लाइफ स्पोट सिस्टम लगाया है । मतलब मरीज के लिए जो भी जरुरी उपकरण होते है वह सभी इस हेलीकॉप्टर में उपलब्ध है ।अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कंपनी का ऑफिस अभी तक चंडीगढ़ के जीरकपुर में है और कम्पनी के हेलीकॉप्टर देहरादून में स्टाफ के साथ खड़े हुए है अगर हिमाचल से कोई कॉल आती है तो देहरादून से यह हेलीकॉप्टर मात्र 30 मिनट में हिमाचल पहुँच जायेगा । कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी हिमाचल सरकार से इस संधर्भ में बार कर रही है कि यदि हिमाचल सरकार उनके हेलीकॉप्टर को खड़े होने के लिए हैलीपैड उपलब्ध करवाती है तो वह अपने इस हेलिकॉप्टर को यही रखेगी ।इसके लिए कंपनी ने शिमला के संजौली में बने हैलीपैड जो की पर्यटन विभाग के पास है उसे उन्हें देने की मांग की है । अभिषेक गुप्ता ने बताया कि यह सेवा निजी तौर पर है यदि कोई इस सेवा को लेना चाहता है तो उसे कंपनी को इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि वैसे तो नियमो के अनुसार एक फ्लाइट का शुल्क कम से कम दो घंटे का चार्ज किया जाता है और शिमला से चंडीगढ़ की दूसरी मात्र बीस मिनट की है ऐसे में कंपनी वास्तविक उड़ान का ही शुल्क चार्ज करेगी।उन्होंने बताया की वर्तमान समय में अभी यदि कोई मरीज आईजीएमसी शिमला से चंडीगढ़ को शिफ्ट होना हो तो हेलीकॉप्टर देहरादून से आएगा और इसका शुल्क मरीज को देना पड़ेगा यदि प्रदेश सरकार शिमला में हेलीकॉप्टर खडा होने की अनुमति दे तो यह शुल्क आधा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने अनुभवी लोगो को रखा है और जो सेना से सेवानिवृत हुए पायलट है उन्हें उन्होंने इस कार्य के लिए रखा हुआ है जिनके पास पहाड़ी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ाने का अच्छा अनुभव है।अभिषेक गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 6 वर्षो से उतराखंड में यह सेवा दे रही है जहाँ की सरकार वहा की जनता के लिए यह सेवा निशुल्क उपलब्ध करवा रही है ।अभिषेक गुप्ता के अनुसार यदि कोई राज्य एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू करता है तो इसके लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को बजट देती है ! उतराखंड सरकार को केंद्र की तरफ से इस सेवा के लिए हर वर्ष करीब 5 करोड़ का बजट मिल रहा है यदि हिमाचल सरकार भी इस संदर्भ में केंद्र सरकार से मांग करे तो हिमाचल को भी केन्द्र की तरफ से इस सेवा के लिए बजट मिल जायेगा जिसके बाद प्रदेश सरकार भी इस सेवा को प्रदेशवासियों के लिए निशुल्क शुरू कर सकती है। अभिषेक गुप्ता ने बताया की हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए उस क्षेत्र के उपायुक्त की अनुमति चाहिए होती है तभी वहा पर हेलीकॉप्टर लैंड हो सकता है जिस बारे में उन्होंने प्रदेश सरकार को बता दिया है प्रदेश सरकार ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आपको इसकी अनुमति एक मेल पर बहुत कम समय में मिल जाएगी आप इस सेवा को प्रदेश में शुरू करिए बाकी अभी तक हैलीपैड के लिए सरकार की तरफ से कोई जवाब नही मिला है।अभिषेक गुप्ता ने बताया कि कंपनी को उम्मीद है की अगर उनको हिमाचल सरकार की मदद मिल जाए तो यह सर्विस दूर दराज़ के इलाकों के मरीज़ों के लिए भविष्य में वरदान साबित हो सकती है। कंपनी से किसी भी प्रकार की एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।कंपनी से वेबसाइट ww.charterplaneindia.com या फ़ोन नंबर 9872832727 / 8347550515 / 9915700727 पर संपर्क किया जा सकता है ।