किन्नौर में युवक की हत्या : SIT जांच मांगी

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल

 10 नवम्बर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक युवक की हत्या के मामले में सियासत शुरू हो गई है|

कांग्रेस के विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं| साथ ही मामले की एसआईटी जांच की मांग की है| उन्होंने कहा कि डीआईजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाई जाए|

किन्नौर जिला के निचार ग्राम पंचायत के काचे गांव के युवक की हत्या कर दी गई थी| युवक ने आरोपियों के साथ शराब पी थी और इस दौरान कहासुनी के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था| इस संबंध में लोगों ने सड़क भी जाम की थी|

किन्नौर के विधायक ने कहा कि हत्या के बाद आरोपी को बचाने के लेकर किन्नौर पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सही समय पर एफआईआर दर्ज न होना पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है|

उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से आरोपी को बचाने की कोशिश की गई है| उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन की जाए और डीआईजी रेंक के अधिकारी की देख रेख में जांच हो|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *