आवाज़ ए हिमाचल
अमित पठानिया,हमीरपुर
18 मई ।हमीरपुर के सलोनी बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर कोरोना कर्फ्यू व धारा 144 की सरेआम धज्जियां उड़ रही है।हालात यह है कि बैंक के बाहर लेनदेन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है,लेकिन इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए न तो बैंक प्रबंधन कोई कदम उठा रहा है और न ही लोग कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से डर रहे है।बैंक में सुबह के समय उमड़ रही भीड़ कोरोना वायरस को सरेआम निमंत्रण।दे रही है।लोग न तो कोविड नियमों की पालना कर रहे है और न ही उचित दूरी बना रहे है।
कई लोग तो बिना मास्क भी घूम रहे है।बड़ी बात यह है कि सलोनी बाज़र में पिछले कल सोमवार को ही एक दुकानदार की कोरोना से मौत हुई है,इससे पहले भी कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है,लेकिन बाबजूद इसके लोग कोरोना नियमों की पालना करने से परहेज़ बरत रहे है। मंगलवार को व्यापार मंडल ने पूरी मार्किट को बंद करने का निर्णय लिया था तथा आज तमाम मार्किट बंद है,केवल यह बैंक ही खुला है।बैंक के बाहर उमड़ रही भीड़ सरकार द्वारा कोरोना के खिलाफ छेड़ी गई जंग को कहीं न कहीं कमजोर करती दिख रही है।