आवाज़ ए हिमाचल
17 मई।ग्राम पंचायत गोरडा कोरोना महामारी के साथ जंग लड़ने के लिए मैदान में उतर आई है।पंचायत प्रतिनिधियों ने पूरी पंचायत को सेनिटाइज किया तथा लोगों को कोरोना महामारी के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक भी किया।इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगों को मास्क भी वितरित किए।पंचायत सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों की पालना करे तथा कर्फ्यू के दौरान घरों पर ही रहे।बिना मतलब के घर से न निकले,मास्क का प्रयोग करे तथा कोविड वैक्सीन लगवाए।उन्होंने यह भी आह्वान किया कि कोरोना लक्षण आते ही टेस्ट जरूर करवाएं, तांकि समय रहते उचित उपचार मिल सके।इस मौके पर पंचायत प्रधान सुनीता,उप प्रधान इकवाल मिंटा,पंचायत सदस्य सुशील गुलेरिया,अनुज राणा सहित अन्य सदस्य व लोग मौजूद रहे।