आवाज ए हिमाचल
17 मई। हरियाणा में वैक्सीन की कमी के चलते 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण के लिए इंतजार लगातार बढ़ रहा है। फिलहाल कोविन पोर्टल पर पंजीकरण तो हो रहा है, लेकिन युवाओं को टीकाकरण के लिए स्लॉट नहीं मिल रहा है। एक-एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवाओं को इंजेक्शन के लिए तिथि नहीं मिल रही है।
टीकाकरण के प्रति उत्साह होने के चलते जैसे ही पोर्टल पर स्लॉट खुलता है तो कुछ ही मिनटों में बुक हो जाता है। स्टॉक कम होने के कारण प्रदेश में टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी घटती जा रही है। 15 दिन पहले 1600 टीका केंद्र थे, जिनकी संख्या घटकर अब 560 रह गई है। प्रदेश सरकार की ओर से 50 लाख डोज का ऑर्डर अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दिया गया था। लेकिन इसके मुकाबले प्रदेश को कम सप्लाई मिल रही है।