आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । हिमाचल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में मरीज का इलाज तभी शुरू होगा जब उसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट सिक्योरिटी गार्ड को दिखाने के बाद ही मरीज को अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। मरीज ही नहीं परन्तु हर व्यक्ति को कोविड जांच के बाद ही अस्पताल में प्रवेश की अनुमति मिल रही है।
चाहे उसे खासी, जुकाम या बुखार है या नहीं, फिर भी कोरोना टेस्ट जरूरी है। सिक्योरिटी से लेकर पर्ची काउंटर तक यह सभी को आदेश जारी हो गया है। इस कारण मरीजों के उपचार में देरी हो रही है। कई लोगों को तो बाहर से ही घर वापिस जाना पड़ रहा है ।