आवाज़ ए हिमाचल
16 मई । टीम इंडिया के पूर्व कप्तान तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना काल में मदद के लिए दिया महत्वपूर्ण दान। सौरव ने महानगर के विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं। उन्होंने कहा, हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास खड़ा होना पड़ेगा। जितना अधिक हो सके, अस्पतालों की तरफ मदद करनी होगी ।
आश्चर्य की बात है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी सौरव ने कोरोना प्रभावितों की काफी मदद की थी। उन्होंने भरी मात्रा में चावल दान किये थे। गांगुली की सहयोगी तानिया भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने एक संस्था से 50 आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों व गैर सरकारी संगठनों को दान किया है तथा आगे भी यह दान का क्रम जारी रहेगा।