कांगड़ा ज़िला के देहरा के समाजसेवी ने कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की दी 83 लाख की दवाइयां,पीपीई किट्स व ऑक्सीमीटर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,धर्मशाला

15 मई।हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के स्वाणा के समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर और उनकी पत्नी सोनिका पराशर ने एडीएम रोहित ठाकुर के माध्यम से जिला प्रशासन को कोरोना से निपटने के लिए करीब 83 लाख की दवाइयां, पीपीई किट्स और ऑक्सीमीटर दिए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सहकार्यवाह भूषण व जिला कार्यवाह अभिषेक भी उपस्थित थे। एडीएम रोहित ठाकुर ने कैप्टन संजय पराशर का आभार जताया। कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं भी भरपूर सहयोग दे रही हैं। सरकार संक्रमितों के उपचार और उचित देखभाल के लिए सार्थक कदम उठा रही है। प्रशासन और सरकार के साथ आम जनमानस का सहयोग भी जरूरी है। कैप्टन संजय पराशर बीबीएन शिप कंपनी के मालिक हैं। नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य भी हैं। उनकी पत्नी बीआरएम शिप कंपनी की मालिक हैं।


स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक भूषण रैणा ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वयं सेवक अलग-अलग प्रकल्पों के तहत रचनात्मक सहयोग दे रहे हैं। कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आग्रह पर जिला प्रशासन को पहले चरण में 2925 पीपीई किट्स, 800 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 हजार विटामिन सी की गोलियां, 25000 जिंक, 25 हजार इवरमेक्टाइन की गोलियां, 2500 हजार डोक्सीसाइकलिन के कैप्सूल दिए गए हैं। जिला प्रशासन से और मांग आने पर और मदद की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के माध्यम से ऊना जिला प्रशासन को भी एक करोड़ की दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण शीघ्र दिए जाएंगे। विभिन्न दवाई कंपनियों को ऑर्डर भेज दिया है। पालकवाह कोविड केयर सेंटर के लिए ऑक्सीजन रेगुलेटर तथा नेव्यूलाइजर भेंट किए जाएंगे। जसवां परागपुर, देहरा तथा ज्वालाजी में संक्रमितों को ऑक्सीमीटर सहित दवाइयां दी गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *