आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
15 मई।कोरोना महामारी को बीच कई लोग सरकार प्रशासन व लोगों की मदद को आगे आ रहे है।इसी बीच नूरपुर के एक 20 वर्षीय युवक ने कोरोना संक्रमित लोगों को घर द्वार पर भोजन,दवाइयां सहित अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाने की पेशकश कर नई मिसाल पेश की है।इशांत ने नूरपुर में कोरोना संक्रमित लोगों के घर जाकर उन्हें दो समय का खाना,ज़रूरी सामग्री व दवाईया निशुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।इशांत की माने तो किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को भोजन,दवाई या अन्य सामग्री की जरूरत है तो उन्हें सिर्फ एक फोन कर अपना पता व कितने लोगों का खाना या अन्य जरूरतें बतानी होंगी है,वे खुद उनके घर आकर निःशुल्क सेवा देंगे।
ईशान ने बताया कि उन्होंने एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है,अगर नूरपुर शहर में कोई भी संक्रमित मरीज है जिसके परिवार में संक्रमण होने के कारण खाना बनाने की दिक्कत आ रही है तो वह इस हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सकता है,उन्हें दोपहर व रात का खाना घर तक पहुंचा दिया जाएगा,इसी के साथ मास्क, सेनिटाइजर, ज़रूरी दवाइयां आदि सामग्री भी निशुल्क घर तक पहुंचा दी जाएगी। अगर किसी भी सहायता की ज़रूरत पड़े तो हेल्पलाइन नम्बर 8261067777 पर फोन कर बताए। ईशान के साथ-साथ नूरपुर के कई युवा भी उनके साथ नूरपुर को कोरोना मुक्त करवाने के लिए साथ दे रहे है । ऐसे में आपको बता दे कि ईशान नूरपुर के वार्ड नम्बर एक के निवासी है व भाजपा के युवा नेता है ।