आवाज ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला(ज्वाली)
15 मई । ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत भाली के तखनियाड़ वार्ड में पुल का निर्माण होने से स्थानीय वासियों में खुशी की लहर है।यहां बता दें कि पूर्व में पुल न होने से बरसात में यहां के परिवारों का जीवन नर्क के समान हो जाता है ,स्थानीय व्यक्ति यशपाल ने बताया कि बरसात आने के कारण इस खड्ड का रूप पूर्ण रूप से विकराल हो जाता था,जिस कारण लोग न रोजी रोटी कमाने जा सकते थे ,और न ही बच्चे स्कूलों में जा पाते थे ,थपिया ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो उन्हें भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि इस से पूर्व भी उन्होंने पूर्व में रही सरकारों व प्रशासन को अपनी इस समस्या से अवगत करवाया, परन्तु उनके कान में जूं तक न रेंगी,लेकिन जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनी उन्होंने अपनी समस्या को ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह के समक्ष रखा ,विधायक अर्जुन सिंह ने लोगों पीड़ा को समझते हुए तत्काल लोक निर्माण विभाग को पुल का निर्माण करने के आदेश दिए।आज पुल का काम अंतिम चरण में है।लोगों ने विधायक अर्जुन ठाकुर, ठेकेदार रमनकांत शर्मा व लोक निर्माण ज्वाली का धन्यवाद किया ।
विधायक अर्जुन सिंह ने बताया कि यहां के लोगों के लिए पुल का निर्माण करना अतिआवश्यक था, इसलिए यह कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के आदेश दिए थे,,जो अब अपने अंतिम चरण की ओर है ,अर्जुन सिंह ने बताया कि अभी पूरा देश व प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस समय हम सबका फर्ज बनता है कि हम अपना व अपने परिवार का ख्याल रखे और इस कोरोना महामारी से निजात पाएं।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें ,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही कोरोना जैसी घातक बीमारी से हम सबको निजात मिलती है तो उसके बाद इस पुल का शुभारंभ प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करवाएंगे तथा इस पुल को जनता को समर्पित करेंगे