आवाज ए हिमाचल
14 मई। फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वाले डलहौजी उपमंडल के पत्रकारों की सेवाओं के लिए प्रशासन ने सराहना की। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला मार्केट कमेटी के चेयरमेन डीएस ठाकुर ने वैक्सीनेशन करवाने वाले पत्रकारों व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए उपमंडलाधिकारी (ना.) डलहौजी जगन ठाकुर को पतंजलि की दिव्य श्वासारि कोरोनिल किट प्रदान कीं। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल डलहौजी के प्रभारी एसएमओ डा. बिपिन ठाकुर की देखरेख में 18 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों और मीडिया संस्थानों से जुड़े कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
वहीं सत्य साईं सेवा समिति ने कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले पत्रकारों व अन्य लोगों को रिफ्रेशमेंट उपलब्ध करवाई। एसडीएम डलहौजी ने संकट की इस घड़ी में पल पल की सूचना लोगों तक पहुंचाने के कार्य में जुटे पत्रकारों की प्रशंसा भी की। डीएस ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकार फील्ड में जान जोखिम में डालकर विभिन्न सूचनाएं एकत्र कर जनमानस तक हर सूचना व जानकारियां पहुंचा रहे हैं। इसके लिए हम सब प्रथम पंक्ति के इन कोरोना योद्धाओं के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल डलहौजी में जो पत्रकार आज कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे उन्हें कोरोनिल किट प्रदान की गई हैं। जो पत्रकार पहले वैक्सीन लगवा चुके हैं अथवा आज वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच सके उनके घरों तक कोरोनिल किट अथवा अन्य इन्युनिटी बूस्टर पहुंचाए जाएंगे।