आवाज ए हिमाचल
14 मई। पुलिस ने आज सामूहिक धाम देने पर उपमंडल जोगिन्दर नगर की ग्राम पंचायत सिमस निवासी को पुलिस व डीएम् एक्ट के तहत पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। धाम के आयोजन की खबर मिलते ही भड़ोल पुलिस मौके पर पहुंची व कानूनी कार्रवाई करके जुर्माना किया। इस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर लोगों में हड़बड़ी मच गयी।
इस बात की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी जोगिन्दर नगर ने बताया कि लडभड़ोल तहसील के अंतर्गत सिमस गांव में सामूहिक धाम परोसने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिस एवं डीएम एक्ट के तहत सामूहिक तौर पर धाम देने के लिए पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि जोगिन्दरनगर पुलिस ने छह से 13 मई तक पुलिस एवं डीएम एक्ट के तहत अवेहलना करने वालों के कुल 162 चालान काटकर 83 हजार रुपए का जुर्माना किया है।