आवाज ए हिमाचल
14 मई। वाशिंगटन अधिकरण ने स्कूलों में शिक्षा को बहाल करने का फैसला लिया है। अधिकरण की ओर से गुरुवार को एलान किया गया कि 2021-22 शिक्षण सत्र को शुरू किया जाएगा। हालांकि अधिकरण ने कहा है कि स्कूल आने वाले सभी शिक्षक व विद्यार्थियों को मास्क पहनना जरूरी होगा।
वाशिंगटन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं जो संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए हैं। मास्क से जुड़े यह दिशा निर्देश विवादित साबित हो सकते हैं क्योंकि यहां के डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर की ओर से पूरी तरह वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने को लेकर छूट का ऐलान किया गया है।