आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा,कोटला(ज्वाली)
13 मई। ज्वाली उमण्डल की उप तहसील कोटला के नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा व चौकी प्रभारी संजय शर्मा व उनकी टीम ने करीब 15 पंचायतों में जॉइंट निरीक्षण कर रहे हैं तथा स्थानीय लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने ,हाथों को बार-बार धोने व सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील आम जनता से कर रहे हैं।जीवन शर्मा ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले,जरूरी होने पर घर का युवा ही बाहर निकले परिवार के बजुर्गों व बच्चों को थोड़े समय के लिए सामाजिक स्थानों से दूर रखें।
उन्होंने बताया कि कुछ लोग अभी भी इस भयंकर महामारी को हल्के में ले रहे। उन्होंने कहा कि बिना कारण कोई घर से न निकले यदि कोई व्यक्ति बिना कारण कहीं बाहर घूमता हुआ पाया गया तो सबसे पहले उसका वाहन जब्त करके उनकी ड्यूटी कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए लगाई जाएगी।नायब तहसीलदार जीवन कुमार ने चौकी प्रभारी संजय शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संजय शर्मा व उनकी टीम के सदस्य बहुत ही कर्मठ हैं,जो अपनी ड्यूटी दिन रात बखूबी निभा रहे हैं, यदि किसी के द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन नही किया जा रहा तो उन्हें जुर्माना किया जाएगा और जो समझाने के बाद भी फिर से गलती करता पाया गया तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी कोरोना वॉरियर्स आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि जल शक्ति विभाग ,पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी ड्यूटी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं यदि फिर भी किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या आती है तो वे स्वयं उनकी सहायता करेंगे।इसके लिए उनके निजी मोबाइल नम्बर 94185-63379 पर संपर्क कर सकता है।उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के साथ मिलकर विभाग ने कोटला पुलिस चौकी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग में नाका लगाया है, जिसमें आने जाने वाले सभी वाहनों की जानकारी ली जा रही है।