आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। सरकाघाट की दारपा पंचायत के मुख्यालय पर एक 40 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सरिता कुमारी पत्नी ब्यासदेव ने गत दिन सामान्य रूप से अपने सैनिक पति के साथ खेतों में काम किया और उसके बाद शाम को घर आकर उसने अपने परिवार के लिए खाना बनाया और परिवार के साथ स्वयं भी खाकर दोनों पति पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए। रात को सरिता कुमारी के सिर में जोर का दर्द उठा और पति को बताए बिना सिर दर्द की दवाई के बदले किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया।
दवाई लेने के बाद थोड़ी देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसका पति उसे अपनी गाड़ी में नागरिक अस्पताल सरकाघाट को ले आया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने अस्पताल आकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों के हवाले कर दिया। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। महिला के परिवार में पति के अलावा बेटा-बेटी और बुजुर्ग सास हैं।