आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के कारण जहां शराब के ठेकों को पूर्ण रूप से बंद किया गया है। वहीं पर भराड़ी में कानून की अवहेलना करते हुए एल-14 शराब ठेका खुला हुआ था। पुलिस थाना भराड़ी के तहत लोअर भराड़ी में स्थित शराब ठेके को एसडीएम घुमारवीं ने सील किया है।
पुलिस टीम थाना भराड़ी से एएसआइ राजकुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार व मनोज कुमार ने मौके पर देखा तो ठेका खुला था। धारा 144 की अवहेलना करने पर पुलिस थाना भराड़ी ने मामला दर्ज कर दिया है।मौके पर एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा आए और उन्होंने ठेके को सील करवाया। एसडीएम घुमारवीं ने सभी से आग्रह किया है कि सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों व नियमों का पालन करें। ताकि आप सभी सुरक्षित व स्वस्थ रह सकें।