आवाज़ ए हिमाचल
11 मई।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 66 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 21 संक्रमितों की मौत हुई है। सोलन में 12, मंडी 11, ऊना छह, सिरमौर पांच, शिमला चार, चंबा तीन, हमीरपुर दो, बिलासपुर और कुल्लू में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 4592 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से कांगड़ा जिले में 1526, मंडी 683, बिलासपुर 335, शिमला 302, चंबा 266, सोलन 411, ऊना 259, हमीरपुर 299, सिरमौर 367, कुल्लू 97, लाहौल-स्पीति 29 और किन्नौर में 18 नए मामले आए हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 140759 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 102499 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 36232 हो गए हैं और 1989 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2845, चंबा 1720, हमीरपुर 2778, कांगड़ा 10745 , किन्नौर 422, कुल्लू 915, लाहौल-स्पीति 279, मंडी 3936, शिमला 3537, सिरमौर 2901, सोलन 3841 और ऊना जिले में 2313 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 3098 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 17286 लोगों के सैंपल लिए गए।