आवाज ए हिमाचल
11 मई। हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। रात से बादल छाए हुए थे व कई इलाकों में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। माैसम विशेषज्ञों ने आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है व चेतावनी भी जारी की है।
तीन दिन ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। मौसम विभाग ने 11 व 12 मई को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी, ओलावृष्टि और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।