आवाज ए हिमाचल
10 मई, रैत: प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य जल्दी शुरू किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है और इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इसी प्रदेश से हैं, ऐसे में प्रदेश में वेक्सीन की कमी होना शर्मनाक है ।
कांग्रेस नेता ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताते हुए ऑक्सीजन, दवाइयों व अन्य उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह भी राज्य सरकार से किया है।
कोरोना की रोकथामके लिए 15वें वित् आयोग के बजट से पंचायतों को मास्क ,सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर पंप और क्षेत्र को सेनेटाइज करने के लिए कुछ बजट खर्च करने की अनुमति भी जल्दी देने की मांग उठाई है
ताकि पंचायत स्तर पर भी गम्भीरता से कोरोना से लडा जा सके। पठानिया ने ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन के सदस्यों के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाई जा रही मुहिम का जायजा भी लिया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन सह संयोजक व ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस गांधी हेल्पलाइन कंट्रोल रूम प्रभारी विनय ठाकुर और विवेक राणा आदि भी मौजूद थे।