आवाज ए हिमाचल
10 मई। ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी रविवार को ओडिशा के नीलगिरी-सेरगड़-उदला राजमार्ग पर पोड़ाशोल के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।रविवार को षाडंगी नीलगिरी बढ़ेईपला इलाके में एक किडनी मरीज की मदद के लिए जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके चेहरे व पैर में हल्की चोट आई है। हादसे में केंद्रीय मंत्री के अलावा उनके निजी सहायक (पीए), सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और चालक को भी हल्की चोट लगी है। नीलगिरी मेडिकल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बालेश्वर रेफर कर दिया गया है। रविवार को षाडंगी नीलगिरी बढ़ेईपला इलाके में एक किडनी मरीज की मदद के लिए जा रहे थे।
इसी बीच एक ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक को नीलगिरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हादसे में मंत्री के वाहन को भी क्षति पहुंची है। इस हादसे में सारंगी की नाक में चोट आई है। साथ ही उनके ड्राइवर और सहायक भी इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। सारंगी केंद्र में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री हैं। अचानक उनकी कार के सामने एक ट्रैक्टर आ गया। जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें उनको कुछ चोटें आई हैं।