आवाज ए हिमाचल
10 मई। सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रचार कर ऑन लाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भरतपुर राजस्थान निवासी पवन कुमार (24) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, सिमकार्ड, कैश निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज बरामद की है। पुलिस ने पवन के दूसरे साथी सलमान की तलाश है। पुलिस ने आरोपी का केनरा बैंक स्थित खाता भी फ्रीज करवा दिया है। जिसमें उन्हें 7800 रुपये मिले हैं।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने बताया कि आयशा नाम की महिला ने बाराखंभा रोड थाने में ठगी की शिकायत दी थी। महिला ने बताया कि पिछले दिनों उसने व्हाट्एएप पर फरीदाबाद की एक ऑक्सीजन एजेंसी की डिटेल देखी थी। जैन एजेंसी ने दावा किया हुआ था कि वह 25 हजार रुपये में ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करवा देंगे। पीड़िता ने आरोपी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने केनरा बैंक का एक खाता देकर उसमें पांच हजार रुपये एडवांस डालने के लिए कहा।