आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
09 मई।कोरोना काल में नूरपुर के लोगों और समाजसेवी संस्थाओं ने दरियादिली दिखाते हुए प्रशासन की मदद को हाथ बढ़ाए है। लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने के साथ अन्य सेवाओं के लिए भी नूरपुर प्रशासन से सम्पर्क किया है। उपमंडल के जाच्छ स्थित शर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स, मन्नत एयर प्रोडक्ट जसूर और ओजेएस मेडिकल गैस सप्लायर पक्का टियाला ने मिलकर लगभग 60 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रशासन को दिए हैं। इसके अतिरिक्त नूरपुर की गैर सरकारी संस्था ने कोविड मरीजों के लिए अपनी एम्बुलेंस देने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया है। वहीं कई लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो अपनी जमा पूंजी से कोविड मरीजों को दवाइयां खरीद कर देना चाहते हैं और लोगों को खाना खिलाना चाहते हैं।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने नूरपुर के उन सभी लोगों का धन्यावाद किया है जो संकट की इस घड़ी में सामने आए हैं और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि लोगो द्वारा दिए गए सिलेंडरों को ज़िला प्रशासन द्वारा कोविड़ केयर सेंटरों को भेजा जाएगा। एसडीएम ने बताया कि उपमंडल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई किल्लत नहीं है तथा प्रशासन जरूरत पड़ने पर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से संकट के दौरान किसी भी तरह की कालाबाजारी व जमाखोरी से बचने की सख्त हिदायत दी है।