आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
09 मई।कोरोना वायरस का संकट अभी टला भी नहीं है और हिमाचल सरकार ने पहले की तरह फिर से पीओएस मशीन में अंगूठा लगाकर सामान मुहैया करवाना आम जनता को परेशानी में डाल दिया है। सरकार की इस कार्यप्रणाली से जहां पीओएस मशीन पर बार-बार तमाम उपभोक्ताओं का अंगूठा लगने से कोरोना के खतरे से लोग डर रहे हैं तो वहीं ऐसी स्थिति प्रत्येक कई डिपुओं में नेटवर्क आदि की प्राब्लम के चलते उपभोक्ताओं को राशन लेना गले की फांस बन गया है। बिलासपुर जिले के नैना देवी चुनाव क्षेत्र के तहत माकड़ी उटपुर व थाना कोलियां गांव के लोगों का आरोप है कि अंगूठा लगाने की प्रणाली से न केवल हर डिपो में राशन लेने वालों की फिर से भीड़ लगना शुरू हो गई है, बल्कि हर कोई विभागीय प्रशासन की कार्यप्रणाली को कोसता नजर आ रहा है।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि अंगूठा लगाने की प्रक्रिया से न केवल डिपो धारक परेशान हैं, बल्कि राशन लेने गया प्रत्येक उपभोक्ता भी दुखी है। आलम ऐसा है कि कई बार लंबे-लंबे समय तक पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने के लिए 15-20 मिनट लग रहे हैं। गांव वासियों शिवदयाल , राजकुमार व अन्य लोगों ने कहां कि ऐसे में हर कोई उपभोक्ता परेशान नजर आ रहा है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जयराम सरकार से मांग की है कि जब तक कोरोना का कहर थम नहीं जाता, तब तक अंगूठा लगाने वाली प्रणाली को शुरू न किया जाए।