आवाज़ ए हिमाचल
08 मई। शिमला के शोघी बैरियर पर अब बिना पास के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। बाहर आना क्यों जरूरी है, कितने समय के लिए बाजार आए हैं, बाजार में कितने समय रहेंगे और कब लौटेंगे, की जानकारी पुलिस के कर्मचारी लोगों से ले रहे हैं।जिन लोगों के पास बनाए थे और ऑटो सिस्टम से उनके अप्रूव हो गए थे।
उन्हें फिलहाल आने की मंजूरी दी जा रही है। आने वाले समय में इसे बंद करके महज मंजूर पास पर ही एंट्री मिलेगी। उन्हीं को प्रदेश में जिले में आने की एंट्री दी जाएगी, जिनके पास एसडीएम से मंजूर पास होंगे। शहर की सब्जी मंडी से लेकर लोअर बाजार, मालरोड, रिज मैदान में इसी तरह के हालात हैं। बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हैं। अन्य सारी दुकानें बंद कर दी गई हैं। हालांकि कई कारोबारी मांग कर रहे हैं कि दुकानों के समय को घटाया जाए। इसके बावजूद सभी कारोबारी प्रशासन की ओर से दिए गए समय के मुताबिक छह बजे तक सभी अपनी दुकानों को खोल रहे हैं। कारोबारी अपने स्तर पर समय तय कर सकते हैं।