आवाज़ ए हिमाचल
08 मई। कोरोना के इलाज के लिए महत्वपूर्ण रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। ऐसे 21 लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें से 20 रेमडेसिविर तो एक ऑक्सीजन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर इंदौर जिले में नौ, उज्जैन जिले में आठ, जबलपुर जिले में दो और ग्वालियर जिले में एक के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी पर सतना के एक व्यक्ति पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है।