आवाज़ ए हिमाचल
08 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन अपनी जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर रहे हैं और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का मजाक बना रहे हैं। पूर्व मंत्री ने ट्वीट कहा, महामारी की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। वैक्सीन की अपर्याप्त आपूर्ति एक सच्चाई है, लेकिन सरकार इससे इन्कार कर रही है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी है। बहुत कम संख्या में लोगों ने दूसरी डोज ली है। 18 से 44 साल उम्र का कोई व्यक्ति टीका नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी स्थिति कोई बहुत अलग नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर रहे हैं।देश में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर नहीं आ रही है। लगातार दूसरे दिन चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं एवं करीब चार हजार और मरीजों की जान गई है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी 36 लाख को पार कर गया है।