कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार हुई विफल साबित: सोनिया गांधी

Spread the love

आवाज के हिमाचल

07 मई।  आज 7 मई, 2021 को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। कांग्रेस संसदीय दल की की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता बैठक का संचालन हुआ। कोरोना की ताजा स्थिति पर सोनिया गांधी पार्टी लोकसभा सांसदों से बातचीत की। इस दौरान एक बार फिर से सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार विफल साबित हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, तरुण गोगोई सहित संसद के सभी पूर्व सदस्यों (सांसदों) को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिनका हाल ही में निधन हुआ था। इस बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था, जिसमें नई कोरोना टीकाकरण नीति को न केवल भेदभावपूर्ण बताया गया था।

पत्र में लिखा था, “यह आश्चर्यजनक है कि पिछले वर्ष के कठोर सबक के बाद भी सरकार एक मनमानी और भेदभावपूर्ण नीति का पालन  कर रही है, जो मौजूदा चुनौतियों का सामना करने का वादा करती है। इससे पहले भी विपक्ष द्वारा कोरोना की स्थिति को लेकर कई बैठक आयोजित हो चुकी हैं। पार्टी की तरफ से कई बार भारत सरकार पर कोरोना की स्थिति नियंत्रित ना कर पाने का भी आरोप लगाया जा चुका है। पार्टी नेता राहुल गांधी की तरफ ने सोशल मीडिया पर कई बार कोरोना को लेकर मोदी सरकार को निशाना बनाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *