आवाज़ ए हिमाचल
07 मई। रेमडेसिविर इंजेक्शन ले जा रहा मध्य प्रदेश सरकार का एक विमान ग्वालियर हवाईअड्डे पर वीरवार रात उतरते समय तकनीकी खराबी के कारण फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के पायलट व सह-पायलट को हादसे में मामूली चोटें आई हैं। ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसा ग्वालियर के महाराजपुर हवाईअड्डे पर वीरवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। उन्होंने कहा कि यह विमान उतरते वक्त रनवे से थोड़ा सा फिसल गया।
सूत्रों के अनुसार पायलट और सह पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वे दोनों सुरक्षित हैं और इंजेक्शन भी सुरक्षित हैं।मध्य प्रदेश सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शनों की प्रदेश में चल रही कमी के चलते जल्द से जल्द कोविड-19 के मरीजों को यह इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए इस विमान को उपयोग हेतु लगाया था।