आवाज़ ए हिमाचल
07 मई। कोरोना के खिलाफ जंग में कई लोग खुलकर आगे आकर मदद के लिए हाथ उठा रहें हैं। इसी बीच केलांग के एक युवक ने अपना आलीशान होटल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर के लिए प्रशासन के हवाले कर दिया है। यहां एक साथ करीब 40 कोविड मरीजों के रहने की व्यवस्था बनाई गयी है। केलांग निवासी जिला भाजयुमो अध्यक्ष तंजिन कारपा ने केलांग मालरोड स्थित अपने चार मंजिला टशी डेलेग होटल को कोविड सेंटर के लिए जिला प्रशासन को दिया है।
इसके बदले तंजिन कारपा प्रशासन से कोई पैसा नहीं ले रहे हैं। हर कमरे में मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था होगी। तंजिन कारपा की इस पहल की पूरी घाटी में प्रशंसा हो रही है। वीरवार को कार्यकारी उपायुक्त राजेश भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कारपा ने होटल कोविड सेंटर के लिए देने की पेशकश की। इसके बाद प्रशासन ने इस होटल को डेडिकेटेड कोविड सेंटर में तबदील करने का निर्णय ले लिया ।