आवाज़ ए हिमाचल
07 मई। हिमाचल प्रदेश सरकार खनन माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। खनिज के अवैध धंधा करने वाले माफिया पर नजर रखने को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में चार और नई चैक पोस्टें तैयार की जाएँगी। सरकार ने अभी तक जिला सोलन और ऊना में छह चेकपोस्ट स्थापित की हैं। इन्हें सरकार ने सुरक्षा कर्मियों से लेस करने के साथ खुफिया कैमरे भी लगाए हैं। इन चेकपोस्टों के माध्यम से देखा जा रहा है कि कहीं क्षमता से अधिक खनिज राज्य से बाहर तो नहीं जा रहा।
इससे भी सरकार के खजाने को हर रोज लाखों रुपये की कर चोरी का चूना लगा है। सरकार दूसरे चरण में सिरमौर और जिला कांगड़ा में चार नई चेकपोस्टें तैयार करेगी। जिला सिरमौर में दो और इतनी ही जिला कांगड़ा में भी नई चेकपोस्टें स्थापित की जा रही हैं। इनमें कैमरे, वेइंग ब्रिज, माइनिंग स्टाफ और दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे।
दूसरे चरण में सरकार चार चेकपोस्टें खनन की तस्करी रोकने को स्थापित करेगी। इनमें दो सिरमौर और दो कांगड़ा जिले में स्थापित की जा रही हैं। अभी छह चेकपोस्ट एक जिला सोलन के बद्दी और पांच ऊना जिले में स्थापित की गई हैं।