आवाज़ ए हिमाचल
07 मई। बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण 15 जगहों पर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा। एक प्लांट की न्यूनतम क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट होगी। वातावरण से सीधे ऑक्सीजन लेकर पीएसए टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा। एनएचएआई के अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत बिहार में 15 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पीएम केयर्स फंड से भी बिहार में 15 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने हैं। इसी के साथ राज्य सरकार भी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी में है। अगर सब कुछ सही रहा तो राज्य के हर जिले में कम से कम एक ऑक्सीजन प्लांट तो हो ही जाएगा। एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने इस संबंध में बताया कि अगले सात दिनों के भीतर एनएचएआई को मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की आधारभूत संरचना तैयार कर देनी है। इसके बाद संयंत्र स्थापित किए जाने का काम एलएंटी और टाटा द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत पाइपलाइन के माध्यम से अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा दिया जाएगा।