आवाज़ ए हिमाचल
06 मई।हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 46 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि प्रदेश में 3622 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।कांगड़ा जिले में 17, मंडी 10, शिमला आठ, सोलन छह, कुल्लू दो, जबकि चंबा, हमीरपुर और ऊना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। कांगड़ा 1032, मंडी 496, सोलन 494, शिमला 362, हमीरपुर 298, बिलासपुर 251, चंबा 206, ऊना 207, कुल्लू 128, सिरमौर 52, लाहौल-स्पीति 82 और किन्नौर में 14 नए केस आए हैं। कुछ जिलों के आंकड़े अभी आना बाकि है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 118729 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 89197 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 27756 हो गए हैं और 1724 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2095, चंबा 1234, हमीरपुर 1922, कांगड़ा 7237, किन्नौर 332, कुल्लू 803, लाहौल-स्पीति 376, मंडी 2844, शिमला 2719, सिरमौर 2697, सोलन 3900 और ऊना जिले में 1597 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 2043 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 18698 लोगों के सैंपल लिए गए।