आवाज़ ए हिमाचल
06 मई। सिंचाई पंप के लिए विद्युत बोर्ड मुफ्त में बिजली का कनेक्शन देगा। इसके लिए विद्युत बोर्ड ने योजना तैयार की है। इससे पूर्व सिंचाई पंप के लिए बिजली कनेक्शन लेना महंगा साबित हो रहा था और किसानों को करीब 30 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ रहे थे। लेकिन अब सिंचाई पंप के लिए किसानों को मात्र विद्युत बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा। पंप तक बिजली पहुंचाने और कनेक्शन देने सहित खंभे लगाने का पूरा खर्च विद्युत बोर्ड उठाएगा।
मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलने से जिले के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा। सिंचाई पंप के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की पुष्टि विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता अनिल सहगल ने की है।उन्होंने बताया कि एग्रीकल्चर पंप के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन स्कीम तैयार की जा रही है। उपभोक्ताओं को नजदीकी विद्युत बोर्ड के कार्यालय में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के पंप तक विद्युत तार पहुंचने और खंभे लगाने तक का खर्च विद्युत बोर्ड उठाएगा। मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिलने से किसानों को राहत मिलेगी।